ठंड से राहत के लिए जरूरतमंदो में वितरण हो रहे है कम्बल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

तहसील प्रशासन द्वारा 68 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था

बहराइच : निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जनपद की समस्त तहसीलों सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के साथ-साथ गरीबों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु कम्बल का वितरण किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा नानपारा में 124, मिहींपुरवा में 10, पयागपुर में 110, सदर में 100 व महसी में 45 कम्बलों का वितरण किया गया। जबकि मोतीपुर (मिहींपुरवा), नानपारा व पयागपुर में 10-10, बहराइच सदर में 11, कैसरगंज में 12 व महसी में 15 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। 

एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा समस्त तहसीलों को निर्देशित किया है कि शीत ऋतु में निर्धन, असहाय व निराश्रितों को राहत पहुंचाई जाने हेतुशासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार के अनुसार कम्बल वितरण, अलाव के साथ-साथ रैन बसेरों का संचालन किया जाय। ताकि ठंड के दौरान बेघर व यात्रियों को कोई असुविधा न होने पाये।