युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
संदीप मिश्र राहुल
लालगंज, प्रतापगढ़। सर्किल लालगंज में शांति व्यवस्था के तहत गुरूवार को रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन की प्लाटून ने पुलिस के साथ रूट मार्च किया। आरएएफ के सहायक कमान्डेंट शम्भू सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर की अगुवाई में कोतवाली लालगंज कस्बे, लीलापुर थानान्तर्गत सगरा सुन्दरपुर व बाबूगंज बाजार तथा सांगीपुर इलाके में रूट मार्च हुआ। आरएएफ के सहायक कमांडेन्ट शम्भू सिंह ने बताया कि जनता को भयमुक्त बनाए रखने व इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर जिले में सात दिवसीय अभियान के तहत आज लालगंज सर्किल के तीन थानों में रूट मार्च किया गया। इस मौके पर आरएएफ के इंस्पेक्टर मनीष कुमार व देवप्रकाश मिश्र, निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी, एसओ नीरज यादव, राजेश कुमार, विवेक मिश्र आदि मौजूद रहे।