बलरामपुर चीनी मिल ने अच्छा गन्ना लाने के लिए किसानों को दिया पुरस्कार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आर्य नगर (गोंडा)। बलरामपुर चीनी मिल के द्वारा साफ सुथरा व ताजा गन्ना क्रय केंद्र पर तौल कराने  के लिए आने वाले किसानों को पुरस्कृत कर  सम्मानित जा रहा है। बलरामपुर चीनी मिल के केंद्र गनवारिया  पर साफ सुथरा व  ताजा गाना लाने वाले किसान मनोहर लाल शुक्ला निवासी फरेंदा शुक्ल  को बलरामपुर चीनी मिल के एजीएम  दिनेश शर्मा के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित  किया गया। 

श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता निरंतर जारी रहेगी जो भी किसान साफ सुथरा जड़ पत्ती अगोला रहित व ताजा गन्ना तौल करने के लिए आएंगे उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि लगभग 65 किसानों को पुरस्करित कर सम्मानित किया जा चुका है। 

आगे भी ऐसे किसानों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर उप गन्ना प्रबंधक अजय शुक्ला जेष्ट गन्ना सुपरवाइजर राजेश्वरी शुक्ला ,सुपरवाइजर कृष्ण मोहन तिवारी, किसान पवन कुमार शुक्ला बिहारी पांडे राम गोविंद, कृष्ण कुमार पांडे, लाल जी शुक्ला ,मगधर मिश्रा,विश्वनाथ तिवारी शराफर तथा तौल लिपिक जयपाल सिंह एवं चौकीदार निराले तिवारी उपस्थित रहे।