युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : विभिन्न ट्रेड में विगत वर्ष की तुलना में राजस्व संग्रह प्राप्ति की समीक्षा करने पर कुछ ट्रेड में उच्च स्तर पर की गई समीक्षा में विगत वर्ष की तुलना में राजस्व वृद्धि में स्पष्ट रुप से कमी परिलक्षित हुई जिसमें ईट भट्ठा का भी ट्रेड प्रकाश में आया। जी0एस0टी0 लागू होने से पूर्व ईट भट्ठा के ट्रेड समाधान/गैर समाधान के रुप में जो राजस्व संग्रह वित्तीय वर्ष 2016-17 तक प्राप्त होता था, जी0एस0टी0 पीरियड में उत्तरोत्तर कम होना परिलक्षित हुआ है।
इस दृष्टि से शासन/मुख्यालय द्वारा अन्य ट्रेड में विगत वर्ष की तुलना में संग्रह प्राप्ति की समीक्षा करते हुए संग्रह बढ़ाये जाने हेतु व्यापारियों को प्रेरित/संज्ञानित करने के लिए भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक किये जाने हेतु प्राप्त निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक-19.12.2023 को श्रीराम सरोज, संयुक्त आयुक्त कार्यपालकद्ध राज्य कर, आजमगढ़ सम्भाग, आजमगढ़ की अध्यक्षता में जनपद आजमगढ़ के सभी अधिकारियों व सभी तहसीलों के पदाधिकारियों के समक्ष बैठक की गयी।
अधिकारियों की ओर से श्री धीरज कुमार राय, उपायुक्त, राज्य कर, खण्ड-2 व 5 , आजमगढ़, श्री राकेश कुमार शुक्ल, सहायक आयुक्त, राज्य कर, खण्ड-1, आजमगढ़, श्री राजीव कुमार, सहायक आयुक्त, राज्य कर, खण्ड-2, आजमगढ़, श्री जितेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त, राज्य कर, खण्ड-3 व 4, आजमगढ़, श्री राजीव नयन तिवारी, सहायक आयुक्त, राज्य कर, खण्ड-5,आजमगढ़, श्री ओमप्रकाश शुक्ल, सहायक आयुक्त, राज्य कर, आजमगढ़, द्वारा प्रतिभाग किया गया। ईट भट्ठा एसोसिएशन की ओर से श्री रमाकांत सिंह, महासचिव, श्री अमित कुमार मिश्र, मंत्री द्वारा अपने अन्य पदाधिकारी सदस्यों के साथ प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मुख्य रुप से शासन/आयुक्त ,राज्य कर, के इस सन्देश से अवगत कराया गया कि वैट पीरियड से जी0एस0टी0 पीरियड में अधिकांश ईट निर्माताओं द्वारा बहुत ही कम कर दिया जा रहा है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। अतः सभी उपस्थित पदाधिकारियों के माध्यम से सभी ईट निर्माता व्यापारियों को यह सन्देश दिया गया कि किसी भी ईट निर्माता द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 या वर्ष 2016-17 से कम कर नहीं दिया जाये, अन्यथा जी0एस0टी0 अधिनियम की धारा-71 व धारा-67 के तहत अधिकारियों व वि0अनु0शा0 की टीम भेज कर जॉच कराई जायेगी।
जिस व्यापारी द्वारा वर्ष 2016-17 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अत्यन्त कम कर दिया गया होगा, उसकी अवश्य जॉच कराई जायेगी। इसके साथ ही साथ यह भी आगाह किया गया कि जाने/अनजाने ऐसे ईट भट्ठा व्यापारी जिनके द्वारा 6 प्रतिशत की दर से कम कर दिया जा रहा हो, उनके द्वारा आई0टी0सी0 का लाभ नहीं लिया जाये और यदि इसप्रकार गलत आई0टी0सी0 ले ली गई हो, तो उसे तत्काल रिवर्स करके जमा कर दिया जाये।
यह भी अनुरोध किया गया कि कोयला के आधार पर किसी प्रकार से करापवंचन किया जाना पाया जायेगा, तो ऐसे ईट भट्ठा व्यापारियों की जॉच कराकर कार्यवाही की जायेगी। उपस्थित पदाधिकारियों से यह भी अनुरोध किया गया कि कोई अपंजीकृत द्वारा दूर-दराज ईट भट्ठा संचालित किया जा रहा हो, तो उसके सम्बन्ध में विभाग को अवगत कराया जाये। यह भी आगाह एवं अनुरोध किया गया कि रेट के आधार पर या लेखों के बाहर निर्माण-बिक्री करके बिक्री का टर्नओवर छिपाया नहीं जाये।
कुछ ईट निर्माता जी0एस0टी0 में माइग्रेट कर जाने व आज विधिवत/जोरशोर से भट्ठा संचालित करने के बावजूद पुरानी/वैट बकाया जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे बकायेदार ईट भट्ठा मालिको के विरुद्ध प्राविधानानुसार कार्यवाही कराये जाने और उनका नाम बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर शीघ्र डिस्प्ले करने/किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। ईट भट्ठा एसोसिएशन की ओर से समाधान योजना लाये जाने के सम्बन्ध में उच्च स्तर पर हो रहें/किये जा रहे प्रयास से अवगत कराया गया। उक्त सभी बिन्दुओं पर चर्चा हिदायत व विमर्श के पश्चात् सधन्यवाद बैठक समाप्त की गई।