महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा परिवारिक विवाद/मतभेद को समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आपसी मतभेद/विवाद को भूल खुशी-खुशी रहने को हुए तैयार

चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा परिवारिक आपसी झगड़े को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया ।

आवेदिका रागनी श्रीवास पत्नी नितेश श्रीवास निवासी गली न0 2 सेन बिल्डिगं के सामने शान्ति नगर छतरपुर थाना कोतवाली छतरपुर जनपद छतरपुर म0प्र0 हाल पता भौरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट ने महिला थाना में प्रर्थना पत्र दिया कि मेरे 1. पति नितेश श्रीवास पुत्र कमलेश श्रीवास 2. सास राजकुमारी पत्नी कमलेश कुमार 3. ससूर कमलेश कुमार 4. ननद मीनू देवी पत्नी रविशंकर निवासीगण गली न0 2 सेन बिल्डिगं के सामने शान्ति नगर छतरपुर थाना कोतवाली छतरपुर जनपद छतरपुर म0प्र0 द्वारा मेरे साथ गाली गलौज व घरेलू विवाद को लेकर मारपीट करते है ।

 उ0नि0 संतोष कुमार त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें महिला थाने पर बुलाया गया तथा दोनो पक्षों को समझाया गया । दोनो पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । 

आपसी सुलह होने पर उ0नि0 संतोष कुमार त्रिपाठी महिला थाना द्वारा दोनो पक्षों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तातम्यता बनाकर रहें ।