युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो / रेवती ( बलिया) : विकास खंड रेवती अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा के प्राथमिक विद्यालय तक जाने के लिए संपर्क मार्ग पिछले तीन दशक से जनप्रतिनिधियों के ध्यान न देने से उपेक्षा का शिकार होता रहा। जबकि विद्यालय का निर्माण सन् 1995 में हुआ था।
यह पंचायती राज चुनाव का पोलिंग बूथ भी है। बच्चे तीन दशक से कच्चे मार्ग के द्वारा पानी में उतर कर पढ़ने जाते थे। वर्तमान प्रधान अर्जुन सिंह चौहान के प्रयास से ओमप्रकाश राजभर के घर से प्राथमिक विद्यालय तक 7 लाख की लागत से 210 मीटर लंबा इन्टरलाकिंग संपर्क का निर्माण कराए जाने से ग्रामीणों में काफ़ी हर्ष व्याप्त है।
ग्रामवासी सुनील राजभर ने कहा कि मार्ग के बनने से बच्चों को विद्यालय तक आने जाने में अब परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। रामकुमार राजभर ने कहा कि लम्बे समय से इस बस्ती में संपर्क मार्ग की बनाने की मांग की जा रही थी। प्रधान अर्जुन सिंह चौहान ने बताया कि इस बस्ती में लंबे समय से बिजली का कनेक्शन नहीं है उसके लिए सर्वें कराया हूं। जल्द ही यहां बिजली मिलने लगेगी।