युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
शादी का सीजन चल रहा है। इस दौरान महिलाएं अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। खासकर होने वाली दुल्हन तो महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और पार्लर के भी चक्कर लगाती हैं। लेकिन इससे फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है, क्योंकि इसमें केमिकल होते हैं। इससे चेहरे की ग्लो चली जाती है। अगर आप इस वेडिंग सीजन नेचुरली दमकती हुई त्वचा पाना चाहते हैं तो चुकंदर का इस्तेमाल करें....
चुकंदर से होने वाले फायदे
चकंदर में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे पर होने वाली झुर्रियों , डार्क सर्कल को खत्म करने में मदद करता है। ये स्किन को डिटॉक्स करने का काम करता है, क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन के होता है जो स्किन को हेल्दी रखने का काम करता है। इससे चेहरे टोन भी होता है। अगर आप इसे चेहरे पर लगाते हैं तो इसे चेहरा मुलायम भी होता है और स्किन में गुलाबी रंगत आती है। आइए आपको बताते हैं चुकंदर फेस पैक बनाने का तरीका...
सामग्री
चुकंदर- 1 बड़ा
दही- 2 चम्मच
गुलाब जल
बनाने की विधि
- सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह से पीस लें।
- एक कटोरी में चुकंदर और दही को अच्छी तरह से मिक्स करके कुछ देर के लिए रख लें।
- अब इसमें गुलाब जल मिला लें।
ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें और सुखा लें।
- अब इस पैक को 20 से 30 मिनट के लिए लगा लें।
- जब ये सुख जाए तब इसे ठंडे पानी से धोएं और अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
शहद और चुकंदर का पैक
चुकंदर- 1 बड़ा
एलोवेरा जेल- 2 बड़ा चम्मच
शहद- 1 चम्मच
कैसे बनाएं फेस पैक
- सबसे पहले चुकंदर को पीस लें।
- अब इसमें एलोवेरा जेल और शहद डाल दें।
- इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इस पैक को 10 मिनट सेटल होने के लिए साइड में रख दें।
कैसे करें इस्तेमाल
- चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और ठंडे पानी से धो लें।
- इस पैक को 20 से 30 मिनट के लिए लगा लें।
- जब ये सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
- आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।