मंत्री जी के गृह क्षेत्र का हाल...गाय को कुत्ते नोचने का वीडियो वायरल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जलालाबाद के अनौगी ग्राम का मामला 

कन्नौज । जनपद में गाय को नोंचते हुए कुत्तों का वीडियो हुआ वायरल यह कोई पहली बार नही हुआ कई बार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके कार्यवाही शून्य राज्य मंत्री के गृह जनपद का हाल न फसलें सुरक्षित न ही गायें जलालाबाद खण्ड विकास के अनौगी क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। जलालाबाद खण्ड विकास की अनौगी ग्राम पंचायत काफी बड़ी ग्राम पंचायत है वहाँ गौशाला भी चल रही जिसके कारण ग्राम प्रधान व सचिव अधिकांश चर्चा में रहते है । 

कभी यह लोग पत्रकारों को रोकने के लिए गौशाला के बाहर नो एंट्री का बोर्ड लगा देते तो कभी मृत गायों को छिपाने में फ़जीहत का सामना करना पड़ता । इस बार भी यह वीडियो अनौगी ग्राम पंचायत क्षेत्र में वायरल हुआ । जो भी यह वीडियो देखेगा व शर्मनाक बोलेगा की सनातन धर्म मे जिस गाय को पूजा जाता हो वहाँ उसके शरीर को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे जबकि गाय को लेकर मुख्यमंत्री योगी जी भी कितने सख्त है। 

 इसके वाबजूद जिला प्रसाशन य स्थानीय अधिकारियों की बदइंतजामी का बेहद शर्मनाक नमूना देखने को मिल रहा है । जबकि इससे पहले भी इसी ग्राम पंचायत की गौशाला में कई गौवंस मृत पड़े मिले थे जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी लेकिन मामला सैटिंग से निपट गया। आखिर इसी क्षेत्र में ऐसी गायों की दुर्दशा क्यो हो रही है । 

यह मामला कृषि विज्ञान केंद्र के निकट जंगल मे गायों को नोचते कुत्तों का है जिसे देखने के बाद हर कोई कहेगा कि राज्य मंत्री गृह जनपद का यह हाल है तो अन्य जनपदों में गायों की क्या दशा होगी। फ़िलहाल जो भी हो 

सरकार के आदेशों की खुल कर उड़ाई जा रही धज्जियाँ। अधिकांश देखा गया है कि कलेक्ट्रेट के सभागार से जो आदेश जारी होते है वह ज्यादा तर रास्ते मे ही दम तोड़ते नजर आते है, चाहे आवारा पशुओं को लेकर किया गया आदेश हो य ग्राम पंचायत में साफ सफाई को लेकर हो। अब देखना यह होगा कि इस मामले में किस पर कार्यवाही की गाज गिरती है ।