नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभागार में चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने कर्मचारियों के साथ की बैठक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो ,  सीतापुर। जनपद सीतापुर के लहरपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभागार में चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने कर्मचारियों व अधिकारियो के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। और वहीं बैठक के दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों को सम्बन्धित दिशा निर्देश देते हुए बताया कि नगर पालिका कार्यालय में कोई भी पीड़ित व्यक्ति काम लेकर आए तो उसका काम तत्काल होना चाहिए। यदि यह सुनने में मिलता है कि किसी भी कर्मचारी ने कार्यालय आए हुए फरियादी की समस्या सुनकर उसका समाधान नहीं किया है , तो ऐसे में उस कर्मचारी पर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी। इस बैठक के दौरान वहां पर समीर राईन, इसामुल खान, आशीष पांडेय, उस्मान खान, सभासद मोइन खान, विजय कश्यप, सुऐब आदि लोगों समेत कई अन्य लोग भी वहां पर उपस्थित रहे।