दि किसान सहकारी चीनीमील में व्याप्त अव्यवस्थाओं से परेशान हैं किसान, जिम्मेदारों ने कहा शीघ्र मिलेगी निजात

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर क्षेत्र में स्थित दि किसान सहकारी चीनीमील में हो रहीं समस्याओं को लेकर गन्ना किसानों ने चीनीमील के प्रति नाराजगी जताते हुए वहीं पर मौजूद कई किसानों ने बताया कि करीब तीन रातें गुजरने के बाद भी किसानों की तौल नहीं हो पा रही है। साथ ही किसानों ने शौचालय के लिए साफ-सफाई पर भी सवाल उठाए और बताया कि पीने के पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें  इधर-उधर भटकना पड़ता है और पानी के लिए रात्रि के समय में ट्रैक्टर ट्राली से सामान चोरी होने की वजह से किसान रैन बसेरा में भी नही सो पा रहे हैं। 

किसानों का यह भी कहना है कि रात्रि कालीन में कोई भी देखभाल के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी नही हैं। यदि गार्ड उपस्थित रहें तो किसान आराम से रैन बसेरे में रात गुजार सकते हैं। और वहीं जब उक्त मामले को लेकर सम्बन्धित से बात की गई तो महमूदाबाद चीनीमील के सीसीओ भीमसेन ने बताया कि इन सारी समस्याओं को हम जल्द से जल्द हम सही करवा देंगे। और किसानों को जो भी समस्याएं हो रही हैं उनमें से काफी हद तक समस्याओं को खत्म कर दिया है। 

और चीनीमील में मशीनरी समान होने की वजह से कभी कभी तकनीकी खराबी की वजह से कभी कभी यह बंद होने की समस्या हो जाती है। जिसकी वजह से गन्ना तौल का कार्य स्लो हो जाता हैं । जिससे वहां पर जाम लग जाती हैं। लेकिन उस पर भी हम काम कर रहे हैं। लगभग 5 दिन में यह सारी जाम की समस्या को भी खत्म कर दिया जायेगा। इस दौरान वहां पर किसान रमेश चंद्र अशरफपुर, मोहम्मद अरमान, विजेंद्र कुमार, रामानुज निवासीगण भौंरी, प्रहलाद वर्मा शमशाबाद, भानु प्रताप यादव, मुन्ना आदि गन्ना किसान मौजूद रहें ।