डीएनए कोचिंग इंस्टिट्यूट द्वारा बच्चों के प्रति एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक किया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में स्थित डीएनए कोचिंग इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें अपने विचार व्यक्त करते हुए आइकॉन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अशरफ बिलाल ने बताया दुनिया में जितने भी आविष्कार हुए हैं ऐसे ही लोगों ने किया है । जिनके पास सीमित संसाधन थे। और उनके पास कार्य करने का जुनून भी था ।

उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि तहसील क्षेत्र में इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है । जिसमें क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है , वह अपने आप में अद्भुत है। और  उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है, अति शीघ्र उप जिला अधिकारी लहरपुर के द्वारा उनको सम्मानित भी किया जाएगा । 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, के पी ग्रुप के डायरेक्टर मौलाना आफताब अहमद , कशमी, ताहिर अंसारी, डॉ0 रशीद अली , डॉक्टर सद्दन अब्दुल खालिक, मास्टर मोहम्मद अहमद , आसिफ, जफर  अब्दुल राबे, अरकान , मोहम्मद आमिर ,आसिफ हसनैन, रिया वर्मा , साकिब मुस्कान, उरूज , हफ्सा, शाजिया, सानिया, उमैमा , अरीबा असर , नूर हंजिला, सफी, शौर्य जायसवाल, वर्तिका वर्मा, कोमल वर्मा, रिया वर्मा समेत छात्र एवं छात्राएं भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुए।