युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो / बेरुआरबारी (बलिया) : खेल कूद से बच्चे सीखते है अनुसाशन,नेतृत्व एवं विपरीत परिस्थितियों से लड़ने लड़ने की कला। उक्त बाते सूर्यबदन विद्यापीठ बसंतपुर के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० गजेंद्र पाल सिंह ने विद्यालय के बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा की जो नित्य खेल में हिस्सा लेते है उनकी शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रबंधक डॉ० गजेंद्रपाल सिंह और प्रधानाचार्य सुभाष सिंह के द्वारा कबूतर उड़ाकर किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य द्वारा के द्वारा शिक्षण कार्य के साथ-साथ ही खेल की महत्ता को भी परिभाषित किया गया तथा प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। विद्यालय में यह प्रतियोगिता सात दिसम्बर तक चलेगी। जिसमे विभिन्न खेलो (कबड्डी , क्रिकेट , खो-खो , दौड़ , ऊंची कूद, हैंडबॉल, वॉलीबाल आदि ) का आयोजन होगा।