कमेटी गठित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के दिशानिर्देशन एवं प्रधानाचार्य सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक, आजमगढ़ के मार्गदर्शन में संस्था के छात्र-छात्राओं के मध्य आगामी लोकसभा-2024 निर्वाचन के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024, दिनांक- 27 अक्टूबर, 2023 से दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 तक आयोजन कराया जा रहा है। 

प्रधानाचार्य महोदय द्वारा उक्त के सम्बंध में एक Literacy Electoral Club (श्रीमति श्रुति सिंह  अध्यक्ष, श्री संतोष कुमार, श्री कुलभूषण सिंह, श्रीमति भारती सदस्य) नामक एक कमेटी गठित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजी0 कुलभूषण सिंह द्वारा यह बताया गया कि जो भी छात्र/छात्रायें 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहें, वे भारत निवार्चन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अथवा क्युआर कोड के माध्यम से नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6 इत्यादि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उक्त कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा नए मतदाता के रूप में पंजीयन कराने हेतु फार्म-6 भरने एवं अपने आस-पास के मित्रों, स्वजनों अन्य कालेजों के छात्र-छात्राओं आदि को जागरूक करने एवं 09 दिसम्बर से पूर्व मतदाता के रूप में  पंजीयन हेतु प्रेरित करने की प्रतिज्ञा की गयी, इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।