युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो / रेवती (बलिया)। रमाशंकर पांडेय बेलहरी ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता चयनित , रेवती विकास खंड के बेलहरी ग्राम पंचायत के उचित दर की दुकान के चयन के लिए मंगलवार को ग्राम प्रधान मनीषा सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित बैठक में पर्ची सिस्टम से 59 मत से रमाशंकर पांडेय का नाम चयनित किया गया। काफी गहमागहमी के बीच रमाशंकर पांडेय,शुभम सिंह, सुरेंद्र तिवारी तीन लोगों द्वारा आवेदन किया।
सहतवार पुलिस की मौजूदगी में ग्राम पंचायत सचिव ने ग्रामीणों की उपस्थिति में रमाशंकर पांडेय को लाल,शुभम सिंह को पीला तथा सुरेंद्र तिवारी को हरा पर्ची एलाट किया। कुल 459 मत में मतदान की गिनती में रमाशंकर पांडेय को 242,शुभम सिंह को 183 तथा सुरेंद्र तिवारी को 44 मत मिला। इस तरह 59 मत से रमाशंकर पांडेय का नाम बेलहरी ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता के रूप में चयनित किया गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि पिंटू सिंह व ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे। शांति ब्यवस्था के लिए सहतवार थाना की पुलिस मौजूद रहीं।