युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
तमन्ना भाटिया ने पहले साउथ इंडस्ट्री और फिर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। वहीं खूबसूरती में भी उनका कोई जवाब नहीं है। 34 साल की उम्र में भी उनकी स्किन मक्खन सी सॉफ्ट है और फाइन लाइन्स का तो दूर- दूर नमो- निशान तक नहीं है। बिना मेकअप के भी उनकी स्किन बेहद ग्लोइंग है। इसके लिए वो महंगे ट्रीटमेंट का इस्तेमाल नहीं करती है, बल्कि घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में...
तमन्ना भाटिया के ब्यूटी सीक्रेट्स
नेचुरल फेस पैक का करती हैं इस्तेमाल
उनकी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन का राज है ढेर सारा पानी। वो खूब पानी पीती है और हेल्दी डाइट लेनी है। इसमें हरी सब्जियां, जूस आदि शामिल हैं। इसके साथ ही स्किन को हेल्दी रखने के लिए कई तरह के फेस पैक जैसे बेसन, हल्दी, दही का फेस पैक , दही और चना दाल का पेस्ट तैयार करके अपने चेहरे पर लगाती हैं।
स्किन मॉइश्चराइजर का करती हैं इस्तेमाल
तमन्ना अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं। इसके लिए ज्यादातर प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करती हैं। अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए स्किन मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं।
चेहरे को करती हैं क्लिंज
मेकअप का इस्तेमाल वो बहुत कम करती हैं। शूटिंग के दौरान ही आप उन्हें मेकअप में देख सकते हैं, लेकिन घर पर रहने पर वे बेहद कम मेकअप में रहती हैं। शूटिंग करके घर आने के बाद वे मेकअप उतारना नहीं भूलती हैं। रात में बेड पर जाने से पहले वे चेहरे को क्लिंज करती हैं। फिर मॉइश्चराइजर अप्लाई करती हैं।
एलोवेरा जेल
शायद आपको ये पता नहीं होगा कि तमन्ना अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल करती हैं। इससे स्किन मुलायम, स्वस्थ बनी रहती है। इससे त्वचा तरोताजा रहता है।
प्याज का रस करती हैं इस्तेमाल
ये तो रही त्वचा की देखभाल की बात, जब बालों के केयर की बात आती है, तो वे तेल लगाना नहीं भूलती। बाल टूट- झड़े ना, इसके लिए वे प्याज का रस भी लगाती हैं। प्याज के रस से बाल झड़ने बंद होते हैं, बालों का विकास होता है और बाल जड़ से मजबूत होता है।