बांसडीह नगर पंचायत को पेयजल से संतृप्त करने के लिए 28 करोड़ की योजना स्वीकृत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

• अमृत 2 योजना के पुनर्गठन पेयजल योजना 28 करोड़ 14 लाख की योजना स्वीकृत  होने से नगर को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा 

ब्यूरो रणजीत बहादुर सिंह / बलिया । बांसडीह नगर पंचायत को पेयजल से संतृप्त करने के लिए अमृत 2 योजना के दैट पुनर्गठन पेयजल योजना 28 करोड़ 14 लाख की योजना स्वीकृत किया है। इस योजना के क्रियान्वयन से नगर पंचायत में पेयजल के लिए पाइप लाइन पानी टंकी निर्माण होगा जिससे पुट नगर निवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा । 

इस संबंध में नगर पंचायत  के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगस्त में नगर में आयी तकनीकी टीम ने नगर का सर्वे किया था आवर उसी समय इस योजना के लिए नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था जा जनपद में एक मात्र बांसडीह को इस योजना में चयन कर स्वीकृति मिली जिसके लिये मुख्यमंत्री महाराज जी का नगर निवासियों के तरफ़ से आभार व्यक्त किया ।