अध्यक्ष अंगिरा भारद्वाज ने दीप प्रज्वलन कर किया।
आजमगढ़ : जनपद की युवाओं को रचनात्मक विकास के उद्देश्य से सूत्रधार संस्थान आजमगढ़ द्वारा मड़या स्थित शारदा टॉकिज में 25 दिवसीय अभिनय कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अंगिरा भारद्वाज ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर कार्यशाला के युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नाटक अभिनय कला आंतरिक व्यक्तित्व के विकास में सहायक साबित होते हैं। आजमगढ़ में सूत्रधार संस्थान का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। मुझे पुरा विश्वास हैं कि इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे युवा राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध प्रशिक्षकों के सानिध्य में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए इस अवसर का पुरा लाभ उठाएंगे।
कार्यशाला में प्रतिभाग कर रही लड़कियों के लिए उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सौंदर्य बाह्य नही वरन आंतरिक होता हैं आपके व्यक्तित्व का सौंदर्य आपके स्वाभिमान आपके आत्मविश्वास आपके कला कौशल या अन्य गुण के बनेगा। इसलिए इस कार्यशाला में मन लगा कर प्रतिभाग करते हुए ज्यादा से ज्यादा सीखकर अपने व्यक्तित्व को निखारें।
ज्ञात हो कि इस कार्यशाला में आगामी 20 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 9ः30 से दोपहर 1ः30 तक अभिनय विशेषज्ञयों के सानिध्य में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अंत में एक डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुति भी प्रस्तुत की जाएगी।
इस अवसर में नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अध्यक्ष सरफराज़ आलम, परिवर्तन सेवा संस्थान के विवेक पांडेय, सूत्रधार के अध्यक्ष डॉ0 सी के त्यागी,समाजसेवी श्री कृष्णा, लोक कवि सोहनलाल गुप्ता, अभिषेक पंडित, ममता पंडित उपस्थित रहें।