युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
तेरा आना मुश्किल है!
मेरा जाना मुश्किल है!1!
नम जो तेरी आँखें हो !
मेरा हँसना मुश्किल है !2!
चाहत है तुमसे कितना !
समझाना भी मुश्किल है !3!
तुम बिन इक पल इक दिन भी !
अब रह पाना मुश्किल है !4!
बिन तेरे आगे बढ़ना !
हमदम मेरे मुश्किल है !5!
✍️ज्योति नव्या श्री
रामगढ़, झारखण्ड