स्वास्थ्य मेला में कुल 213 मरीजों का निशुल्क उपचार हुआ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो / बलिया। बांसडीह सामूदायिक स्वास्थ केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी ​​​​​प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिये पहुंचे। सुबह 10 बजे से दोपहर के 4 बजे तक इस स्वास्थ्य मेला में कुल 213 मरीजों का निशुल्क उपचार हुआ और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। 

स्वास्थ मेले में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चांदपुर में कुल 69 मरीज, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मंगलपुरा में कुल 91 मरीज एवं प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में कुल 113 मरीजों का इलाज एवं दवाएं वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सत्य प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में लिवर रोगी,सांस रोगी, उदर रोगी, मधु मेह रोगी,चर्म रोगी सहित अन्य रोगियों को दवा सहित अन्य चिकत्सकीय परामर्श दिया गया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सत्य प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अंतर्गत सभी मरीजों को मेले में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी, बच्चों का नियमित टीकाकरण, परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं विशेषकर अंतरा-छाया आदि, टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग से संबन्धित जानकारी, आवश्यक जांच एवं उपचार की निःशुल्क सेवाएं गई |