आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में इन खिलाड़ियों के नाम पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन टेबल पर भेजा है। मिचेल स्टार्क लंबे समय बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, कई युवा भारतीय प्लेयर्स पर भी इस बार की नीलामी में नजर रहने वाली है। आइए आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जिनके लिए ऑक्शन टेबल पर मचेगा सभी टीमों के बीच जोरदार घमासान।

1. मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं। यही वजह है कि ऑक्शन टेबल पर इनके नाम पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है। स्टार्क के पास रफ्तार तो है ही, इसके साथ ही वह गेंद को स्विंग कराना भी बेहद अच्छे से जानते हैं। स्टार्क का रिकॉर्ड आईपीएल में दमदार भी रहा है। साल 2015 में उन्होंने खेले 13 मैचों में 20 विकेट निकाले थे।

2. रचिन रविंद्र

वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी के दम पर नाम कमाने वाले न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के नाम पर भी मिनी ऑक्शन में नजर रहेगी। रचिन टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं। इसके साथ ही वह अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को भी तंग करने का दमखम रखते हैं।

3. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को भले ही केकेआर ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया हो, लेकिन भारत के इस ऑलराउंडर के लिए नीलामी में होड़ मच सकती है। शार्दुल की गिनती अहम समय पर विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के तौर पर की जाती है। साथ ही शार्दुल आखिरी ओवरों में अपनी बल्लेबाजी से भी जमकर धमाल मचा सकते हैं।

4. पैट कमिंस

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके पैट कमिंस के नाम पर भी ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। कमिंस अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। कमिंस के साथ प्लस पॉइंट अब यह है कि वह बतौर कप्तान भी अच्छा विकल्प होंगे।

5. गेराल्ड कोएत्जी

वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से हर किसी को प्रभावित किया था। कोएत्जी के पास रफ्तार है और वह बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के साथ गेंदबाजी करना भी जानते हैं। यही वजह है कि ऑक्शन टेबल पर उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है।

6. हर्षल पटेल

आईपीएल 2023 में भले ही हर्षल पटेल की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन वह अंतिम ओवरों में कितने कारगर साबित हो सकते हैं यह हर किसी ने देखा है। हर्षल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को चैंपियन भी बनाया था।

7. शाहरुख खान

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शाहरुख खान भारत के उन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके नाम पर बड़ी बोल लग सकती है। शाहरुख अंतिम ओवरों में किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं। इसके साथ ही इन दिनों उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करना शुरू कर दिया है।