सैमुअल राइट यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा यूएसए ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड-2023 देकर सम्मानित किया।

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा के हिंदी अध्यापक तथा युवा कवि लेखक डॉ. राजीव डोगरा को यूएसए के फ्लोरिडा स्थित सैमुअल राइट यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक क्षेत्र में विश्व स्तर पर नेतृत्व तथा एक मानव अधिकार कार्यकर्ता के रूप में सकारात्मक प्रभाव देखते हुए उनको ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड-2023 देकर सम्मानित किया । उनको यह सम्मान यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट तथा संस्थापक प्रोफेसर सैमुअल के. राइट.जेपी पीएचडी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया।

डॉ.राजीव डोगरा ने यूनिवर्सिटी के संस्थापक तथा प्रेसिडेंट प्रोफेसर सैमुअल के. राइट.जेपी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। डॉ.राजीव डोगरा राजकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत है और इससे पहले भी डॉ.राजीव को कई  विदेशी यूनिवर्सिटिययों से सम्मान तथा मानद उपाधियां प्राप्त हो चुकी हैं । उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने  इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी और ऐसे ही अपने विद्यालय और अपने हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।