युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। नवागत सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ शुभम अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन्स आजमगढ़ में जनपद के सर्किल नगर व सगड़ी क्षेत्र के 08 थानों के कुल 200 ग्राम प्रहरियों को जैकेट, जर्सी, साफा, जूता व लेदर बेल्ट दिया गया है। जिससे ग्राम प्रहरियों रात्रि में दी जाने वाली ड्यूटी सुचारू रूप से कर सके तथा उपरोक्त दोनो सर्किल के थानों के आरक्षियों के लिए रिफ्लेक्टर जैकेट भी दिया गया जिससे रात्रि ड्यूटी के दौरान कोई घटना न हो।