युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड में अरुण महशेट्टी, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे जुबानी जंग में उलझते नजर आएंगे। चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो के अनुसार, अपकमिंग एपिसोड में अरुण और विक्की के बीच सफाई को लेकर तीखी नोकझोंक होती नजर आ रही है। प्रोमो की शुरुआत अरुण द्वारा विक्की को सफाई करने के लिए कहने से होती है।
हालाँकि, विक्की ने जवाब देते हुए कहा छुट्टी का दिन है। अरुण फिर विक्की को पलटू कहते है और इसका जवाब विक्की चुगली कहकर देते है। इसके बाद, फिर विक्की को टोपी पहने देखा जाता है, जिस पर अरुण कहते है, स्पेशल सर्विस के लिए आ गया क्या टाइम।
बता दें कि विक्की ने शो में हेयर सिस्टम पहनने की बात भी कबूल की थी। अरुण और विक्की के बीच हुई नोकझोंक के बाद अंकिता अपने पति के सपोर्ट में आई। वह अरुण से कहती है। ये पर्सनल चीज है आप बदतमीजी मत कीजिए। अरुण ने सुनने से इंकार कर दिया और जवाब दिया मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप क्या सोचते हैं।