युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
इंफाल : मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा का ताजा मामला सामने आया। राज्य के तेंगनुपाल जिले में ताजा हिंसा होने की खबर है इतना ही नहीं इस हिंसा में 14 लोगों की मौत की पुष्टि भी की गई है। बता दें कि बिते रविवार को ही सात महीने के बाद राज्य में सात महीने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं से प्रतिबंध हटा दिया गया था। हालांकि, कुछ जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब भी प्रतिबंध जारी है। गौरतलब है कि इंटरनेट पर बैन 23 सितंबर को कुछ समय के लिए हटा लिया गया था, लेकिन 26 सितंबर को इसे फिर से शुरू कर दिया गया ताकि नफरत भरे भाषण और वीडियो वायरल न हो सके।