युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बिलरियागंज/आजमगढ़। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज क्षेत्र को सी0 बी0 एस0 सी0 बोर्ड का पहला विद्यालय देने वाले आनन्द मेमोरियल के प्रबन्धक शोभनाथ वर्मा का आज प्रातः काल सुबह साढ़े चार बजे निधन हो गया जिनकी उम्र लगभग 83 वर्ष थी ।
और मृत्यु की सुचना पर शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों का ताता लगने लगा जिसमें अखिलेश सिंह भाजपा, अशोक वर्मा पत्रकार, श्रवण मोदनवाल, सुर्यभान सोनकर उर्फ नखडु, आदित्य वर्मा, प्रेम, दिलिप आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। वहीं शव को गाजे बाजे के साथ नया चौक शिव मंदिर लाया गया और फिर पैतृक गांव रौनापार होते हुए दोहरी घाट में दाह संस्कार होगा।