World Cup 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, साथ ही शमी की प्रशंसा की

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

कल न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यह चौथी बार होगा जब भारतीय टीम ODI वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेलेगी। टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रहा, जिन्होंने अकेले इस मैच में 7 विकेट अपने नाम किए।

उनकी इस शानदार गेंदबाजी को देख पूरी दुनिया उनकी दीवानी हो गई है। फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक हर कोई उनकी तारीफ करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में वहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के साथ-साथ शमी की खासतौर पर प्रशंसा की।

पीएम मोदी ने शमी की तारीफ में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘आज का सेमीफाइनल मुकाबला शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया। गेंदबाज मोहम्मद शमी की ये शानदार गेंदबाजी क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढियां याद रखेगी। अच्छा खेले शमी!’

बता दें कि वर्ल्ड कप के अब तक के मुकाबले में शमी का प्रदर्शन बेदह शानदार रहा है। सेमीफाइनल में शमी ने 7 विकेट झटकने के बाद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में छह मैच खेले हैं जिसमें वो 23 विकेट ले चुके हैं। सेमाफाइनल में शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन दिए और 7 विकेट हासिल किए।

गौरतलब है कि अपने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया।

विराट कोहली का ये वनडे क्रिकेट में 50वां शतक है और ऐसा करने वाले वो पहले क्रिकेटर बने। इसके अलावा शुभमन गिल भी 80 रन बनाकर नाबाद लौटे और सभी प्लेयर्स ने टीम इंडिया की जीत में अपना अहम योगदान दिया।