समाज में लालच का बढ़ता हुआ नया जहर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ससुराल पर आरोप लगाकर पैसा कमाना

आजकल देखा गया है कि लोग अपनी बेटी की शादी केवल मात्र ससुराल पक्ष से धन उगाई के लिए करते हैं। कुछ परिवार शादी करने के बाद ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज एक्ट का झूठा आरोप लगा देते हैं और मुकदमा कर देते हैं। लेकिन वो अच्छी तरह  से जानते हैं कि उस परिवार से उन्हें अदालत  की तरफ से कोई भी न्याय नहीं चाहिए । उनकी तो मानशा  लालच से कूट-कूट कर भरी है।

 वह यही चाहते हैं कि हमारा अदालत में कोई भी सुनवाई ना हो। वह अदालत से बाहर ही इसे चेक की तरह भुनाना चाहते हैं और अदालत के बाहर कंप्रोमाइज के नाम पर एक बड़ी रकम वसूलते हैं। शादी के बंधन को बदनाम करके शादी के बंधन को एक धंधा बना लिया है। हमारे समाज में  यह लालच से भरा कैंसर के समान है।

मेरा अभिभावकों से विनम्र निवेदन है कि अपने बच्चों को इस बंधन में बांधने से पहले अपनी बेटी की राय पूछे। परिवार की संपूर्ण जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है। उसके आसपास के और दूर के रिश्तेदारों से संपर्क जरूर स्थापित करना चाहिए जिससे उसकी आदत के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल हो सके।

मगर लगता है की कुछ परिवारों को केवल मात्र पैसा ही कमाना है ।कुछ लालची परिवार को अपनी बेटियों के ससुराल से केवल पैसा ही कमाना है इसके लिए भले ही उनकी अपनी  बेटी की जिंदगी बर्बाद हो जाए। बेटी का जीवन बर्बाद करके उसके ससुराल वालों पर झूठा आरोप लगाकर दहेज में या दहेज के नाम पर पैसे ऐठ कर क्या जीवन कट जाता है। बेटियों को भी समझना चाहिए कि अगर उनकी शादी हो रही है तो वह पूरी तरह ससुराल वालों पर समर्पित हो जाए। 

किसी कारण वर्ष यदि ससुराल पक्ष से उनकी  नहीं बनती है ,पति भी किसी भी हालत में पत्नी को अपने साथ रखना नहीं चाहता है तो सीधा अदालत का दरवाजा खटखटाया जाय। पर अब तो बेटी की शादी को भी पैसा कमाने का एक धंधा बना लिया गया है। मां बाप बेटी की शादी करते हैं फिर उसके ससुराल वालों से पैसा मांगते हैं। बड़े शर्म की बात है जहां पहले मां अपनी बेटी को यह शिक्षा देती थी की बिटिया जिस घर में तेरी डोली चढ़ रही है वहीं से तेरी अर्थी  उठानी चाहिए।

पर कुछ पैसे के लिए लालची माता-पिता ने तो पैसा कमाने का एक अलग ही रास्ता अपना लिया है।। पहले तो बेटी की इच्छा के विरुद्ध विवाह करते हैं फिर अपने बेटी घर लाकर बिठा देते हैं और फिर मोटी रकम ससुराल वालों से वसूलते हैं पर केस  नहीं करते हैं।

शर्म आनी चाहिए ऐसी लानत पर। देखा गया है कि लड़की का घर बर्बाद करने में सबसे बड़ा हाथ एक लड़की की अनपढ़ मां का होता है ‌ एक अनपढ़ औरत अगर बहुत ही ज्यादा अक्खड़ गांव से शहर में आ जाती है तो वह अपनी औलाद को सबसे पहले बर्बाद करती है। शहर की पढ़ी-लिखी औरत जिसे समाज में कुछ नाम है वह अपने बेटा या बेटी की जिंदगी कभी बर्बाद नहीं करती। इस पाप से बचना चाहिए।

ऐसे ही घटना घटी एक वृद्ध आदमी की पोती के साथ । करीबन अधेड़ उम्र का एक दिव्यांग व्यक्ति की पोती जब दूसरी जात में विवाह करना चाहती थी तब दादा ने शादी के लिए साफ मना कर दिया। पोती के माता-पिता ने कहा कि हमारे पास शादी के लिए पैसा नहीं है इसलिए हम तो यह शादी दूसरी जात में ही करेंगे । 

तब अपनी इज्जत बचाने के लिए अपनी पोती की शादी के लिए दादा ने पांच लाख रुपए दिए और धूमधाम से शादी करवाई पर पोती ने ससुराल पक्ष से लड़कर अपना रिश्ता ही तोड़ दिया। अधेड़ व्यक्ति समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहा और बहुत परेशान रहने लगा।बहुत दुखी रहने लगा। अगर पोती केवल घर आकर बैठ जाती  तो शायद दादा को इतना कष्ट नहीं होता पर पोती और उसके माता-पिता ने तो ससुराल पक्ष  पर झूठा आरोप लगाकर उनसे ख़ूब लड़ाई झगड़ा किया है और करीबन दस लाख रुपए माँग लिया । 

यह सब देखकर बेचारा दादा जिसने अपनी मेहनत की कमाई से यह शादी करवाई थी ,पूरी तरह टूट गया। समाज में बहुत  ही ज्यादा बदनामी हो गई। ।नतीजा दिव्यांग व्यक्ति एक दिन हाई बीपी के कारण कोमा में चला गया और करीबन चार  महीने जिंदगी और मौत की जंग लड़ता रहा आखिर इस कदर टूटा की एक दिन इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा हो गया। पोती के कर्मों से एक दादा की मृत्यु हो गई| जाने कितने लोग पाप की कमाई धरती पर छोड़कर नरक में चले जाते हैं पर फिर भी जबरदस्ती ऐसे पाप करते रहते हैं।

मेरा तो सभी अभिभावकों से ऐसा कहना है कि आप अपनी बेटियों का विवाह या तो उनकी मर्जी से कीजिए। अगर नहीं कर सकते हैं किसी कारणवश तो जहां भी उनका रिश्ता करते हैं उनके बारे में सब कुछ बहुत अच्छे तरह पता लगा लीजिए। अगर फिर भी धोखा खा जाते हैं ~दामाद अच्छा नहीं मिलता है तो आप  थाने जाइए।पुलिस को बताइए। और अपनी बेटी को न्याय दिलवाइये। पर ऐसा बिल्कुल मत कीजिए कि आप बेटी के नाम पर ससुराल से पैसा कमाते हैं। ससुराल पक्ष से मोटी रकम मांग लेते हैं। पैसा ले लेते हैं अपनी बेटी के नाम पर। शर्म आनी चाहिए बेटी के नाम पर पैसा मांगने के लिए।

ऐसे लोगों को जीते जी घोर नरक में जाना पड़ता है। यह लोग समाज को दिखाने के लिए कोई भी सेवा भाव दिखाएं पर फिर भी इन्हें बहुत गंदी बीमारी से गुजरना पड़ेगा। बेटी की कमाई खाना बहुत बड़ा पाप है माता-पिता को चाहिए अपनी बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।

किसी भी माता-पिता को अपनी संतान को कोई भी गलत बात नहीं सीखनी चाहिए। जो माता-पिता अपने बच्चों को गलत बात सिखाते हैं वह अपने बच्चों का साथ नहीं देते हैं  जो माता पिता अपने बच्चों को ग़लत राह दिखाते हैं वह बच्चों को अच्छा नहीं करते हैं जबकि अपने हाथों से अपने बच्चों के गले में जहर डालते हैं।

ज़रूरत है बहुत बड़े बदलाव | ज़रूरत है बेटियों को सही तरह से शिक्षित करने की। ज़रूरत है बेटी की माँ को सही राह दिखाने की। ज़रूरत है समाज से इस कैंसर को - दहेज़ के नाम पर पैसा कमाने की प्रक्रिया को हमेशा के लिए मिटाने की।

लेखिका-ऊषा शुक्ला

11 एवेन्यू

गौर सिटी2

ग्रेटर नोएडा वेस्ट