विश्व कप के बाद पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ेंगे बाबर आजम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत से लौटने के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइल का रास्ता बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। उसे इंग्लैंड के खिलाफ असंभव सा कार्य करना है। सिर्फ जीत से पाकिस्तान की टीम क्वालिफाई नहीं कर पाएगी, क्योंकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट काफी ज्यादा है। पाकिस्तान फिलहाल आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट +0.036 और न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.743 है।

पाकिस्तानी जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबर अपने भविष्य के बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और अपने करीबी लोगों के साथ परामर्श कर रहे हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बाबर का कप्तानी जारी रखने का फैसला उन लोगों से मिलने वाली सलाह पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कुछ करीबी सहयोगियों ने उन्हें तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है।

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लीग राउंड के आखिरी मुकाबले से पहले बाबर से पूछा गया कि वह अपनी कप्तानी पर कब फैसला करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'कप्तानी के बारे में- जैसा कि मैंने कहा, एक बार जब हम पाकिस्तान वापस जाएंगे या इस मैच के बाद हम देखेंगे कि क्या होता है। हालांकि, अभी मैं इस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूं। मेरा ध्यान अगले मैच पर है।

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि कप्तानी ने विश्व कप में उनकी फॉर्म को प्रभावित किया है। बाबर ने कहा, 'मैं पिछले तीन साल से कप्तानी कर रहा हूं और मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया। ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैंने विश्व कप में उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया जैसा मुझे करना चाहिए था। इसलिए लोग कह रहे हैं कि मैं दबाव में हूं। मैं किसी दबाव में नहीं हूं। मैं पिछले ढाई या तीन वर्षों से ऐसा कर रहा हूं। तब मैं ही प्रदर्शन कर रहा था और मैं ही कप्तान भी था। मैं यहां भी वही लागू करने की कोशिश कर रहा था।

इंग्लैंड और पाकिस्तान शनिवार को प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगे। बाबर ने विश्व कप 2023 में अब तक आठ पारियों में 282 रन बनाए हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं। पाकिस्तान की टीम को शीर्ष क्रम में खराब प्रदर्शन का अंजाम भुगतना पड़ा। भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद बाबर की उनके देश में खूब आलोचना हुई थी। कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग की थी। वहीं, पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष जका अशरफ से बातचीत बंद होने की भी खबरें आई थीं। अब यह देखने वाली बात होगी कि वह सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा देते हैं या तीनों फॉर्मेट से।