सफलता प्राप्त करने पर जब पुरस्कार प्राप्त होता है , तो उत्साह दुगुना हो जाता है : विधायक आशा मौर्या

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

महमूदाबाद , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में स्थित सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरस्कार अच्छे व्यवहार और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने का तरीका हैं। अच्छी शिक्षा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमें और अधिक अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कठिन परिश्रम करना चाहिए।

सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के शास्त्री सभागार में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में कक्षा 9 से 12 तक  प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक आशा मौर्य ने यह बात कही। क्षेत्रीय विधायक ने भारत माता व सरस्वती माता के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने पर जब पुरस्कार प्राप्त होता है तो उत्साह दुगुना हो जाता है। सीता इंटर कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है, इस बात को प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश मेरिट में पहला स्थान लाकर सिद्ध कर दिया है। 

आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। देश के प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित कर महिलाओं के मान सम्मान में चार चांद लगाने का कार्य किया है। मुख्य अतिथि का सम्मान सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आर के वाजपेई विरल, वाइस प्रिंसिपल आर जे वर्मा, प्रतिभा सिंह ने बैज अलंकरण, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। आभार प्रदर्शन  चेयरमैन आरके वाजपेयी एवं संचालन यशपाल वर्मा ने किया। इस अवसर पर अखिलेश शर्मा, नृपेंद्र वर्मा, ज्ञान शंकर वर्मा, आयुष वर्मा, सुनील वर्मा, एस पी त्रिपाठी, अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

और वहीं मुख्य अतिथि विधायक आशा मौर्य ने अर्धवार्षिक परीक्षा इंटर मीडिएट विज्ञान वर्ग में राज वर्मा, बायो में अनुभव शुक्ल, कृषि वर्ग में महेंद्र वर्मा, कॉमर्स ग्रुप में अक्षत गुप्त, कला वर्ग में तान्या मौर्य, कक्षा 11 मैथ्स ग्रुप में आकाश कुमार, बायो में मांशी देवी, कृषि में सोनू यादव, कॉमर्स ग्रुप में ईशान अजय जायसवाल, कला वर्ग में अभिषेक गुप्त, कक्षा 10 में हेमंत वर्मा एवम कक्षा9 में अंशिका शुक्ला को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरुस्कृत करने के साथ ही कुल 75 विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया।