छोरियां क्या छोरों से कम है, क्रिकेट में लड़कियों का जलवा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। लड़कियां भी लडको से कम नहीं, जनपद का क्रिकेट और खिलाड़ी लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं। सहारनपुर की लड़किया भी लड़कों से पीछे नहीं बड़े गर्व की बात है जिले की महिला क्रिकेट खिलाड़ी वंशिका सैनी पुत्री सेवा राम माता संतोषी देवी ,ग्राम रावनपुर बुजुर्ग टोडरपुर, चिलकाना का चयन उत्तर प्रदेश महिला अण्डर 15 क्रिकेट टीम में हुआ है, इस उपलब्धि पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।

बुधवार को एसडीसीए के चैयरमैन मौ.अकरम ने बताया कि यूपी अण्डर 15 महिला टीम का पहला एक दिवसीय मैच 17 नवंबर में कर्नाटक के शिमोगा में पंजाब की टीम से होगा। एसडीसीए चैयरमेन मौ अकरम ने चयनित खिलाड़ी को उज्जवल भविष्य की कामना। उन्होंने कहा जिले में  महिला क्रिकेट को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, ये पूरे जिले के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है, महिला क्रिकेट को इससे बहुत बढ़ावा मिलेगा। 

भाई बहनों में सब से छोटी वंशिका सैनी के पिता जी एक किसान मजदूर है,भाई पेट्रोल पम्प पर नौकरी कर के घर का गुजर करते है,वंशिका  का बचपन से ही क्रिकेट की तरफ रुझान था,लेकिन ज्यादा सुविधाएं न होने के बाद भी हार नहीं मानी,वंशिका 12 घंटे प्रैक्टिस करने के साथ खाली समय में भाई के साथ ग्राउंड पर घास काटने में भी मदद करती है,कड़ी मेहनत का फल आज उत्तर परदेश की न 15 टीम में आज चयन होने पर मिला,

वंशीका ने यूपीसीए और सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन का धन्यवाद करते हुए अपनी सफलता का श्रेय एसडीसीए चैयरमैन मौ अकरम को देते हुए बताया उन्होंने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया एसोसिशन ने खेल के बीच में कभी कोई कमी आड़े नहीं आने दी,हमेशा हर चीज का ध्यान रखा।

इस कामयाबी पर एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता,राज कुमार राजू,साजिद उमर,राजीव गुप्ता,पुण्य गर्ग, सैयद मशकूर, परविंदर सिंह, पाली कालड़ा, सत्यम शर्मा,रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, अमित सेठी ,राजीव गोयल (टप्पू), रणधीर कपुर, विनय कुमार, सचिन सैनी, रविश राठी, भावना तोमर, राजशेखर, अर्जुन सिंह, शोएब, अर्जुन चौहान, अक्षय चौहान, प्रिंस पटेल, मुजीब रहमान,मृदुल गर्ग व खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।