धनतेरस पर बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, मंदिरों में जगमगाएं दीप

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लालगंज,प्रतापगढ़: धनतेरस के पर्व पर शुक्रवार को बाजारों में भीड़-भाड़ को लेकर पुलिस प्रशासन को यातायात प्रबंधन के हलाकान देखा गया। वही बाबा घुइसरनाथ धाम तथा लालगंज श्री हनुमंत निकेतन व तहसील रोड पर हरिहर मंदिरम् व इनहन भवानी धाम आदि मंदिरों में लोगों ने शाम की बेला में दीप जलाये। श्रद्वालुओं को  बाबा घुइसरनाथ धाम में दोपहर बाद से ही पहुंच कर गणेश लक्ष्मी भगवान के पूजन अर्चन में उत्साहित देखा गया। लालगंज बाजार में नेशनल हाइवे पर पूरे दिन यातायात व्यवस्था रेंगती दिखी। 

घुइसरनाथ रोड पर भी कमोवेश भीड़ का जमावड़ा बना रहा। चौक पर पुलिस पिकेट के  अलावा कोतवाली से भारी फोर्स को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप बनाये रखने में हलाकान होते देखा गया। एसडीएम लालधर सिंह यादव तथा सीओ रामसूरत सोनकर लालगंज तथा सांगीपुर व उदयपुर क्षेत्र में फोर्स के साथ संयुक्त भ्रमण पर दिखे। वही  तहसील में शुक्रवार को पटाखे की बिक्री के लिए अनुमति के लिए दावेदारों की भीड़ भी परेशान दिखी। एसडीएम के भ्रमण पर होने के  कारण पटाखों की दुकान के लिए अनुमति को लेकर संशय बना दिखा। धनतेरस इस बार शुक्रवार एवं शनिवार दो दिनो का होने के कारण बाजारों में चहल पहल को लेकर पुलिस व प्रशासन को हाईएर्लट भी देखा जा रहा है।