युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। आगामी आने वाले करवा चौथ के उपलक्ष्य में दीन में दीनानाथ संस्था ने लाजपत नगर स्थित स्ट्रीट स्कूल के बच्चों की माताओं को साड़ी वितरण की गई। स्ट्रीट स्कूल के सतीश शर्मा ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यों में अन्य लोगों से भी बढ़चर कर भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में संत शिवानंद गिरि महाराज ने दीन में दीनानाथ संस्था के कार्य की प्रशंसा की।
पंडित राजेश अग्निहोत्री ने शिवानंद गिरि महाराज का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष भागवताचार्य पंडित राजेश अग्निहोत्री ने कहा कि मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है।हम सब एक सभ्य समाज में रहते हैं।
एक दूसरे का सुख दुःख का हमें ध्यान रखना चाहिए। यदि किसी के सुख में हम सम्मिलित नहीं हो पाते हैं लेकिन दुःख में अवश्य सम्मिलित होना चाहिए। हमें अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण तो पशु पक्षी भी कर लेते हैं यदि हम अपने परिवार तक ही सीमित रहें तो फिर पशु पक्षी और हममें क्या अन्तर रह जायेगा? दान करने से धन की शुद्धि होती है। परोपकार कभी निष्फल नहीं जाता है।
हमें परोपकार अवश्य करना चाहिए। माताएं अपने पति और अपने बच्चों के लिए जैसे तैसे व्यवस्था करके ले आती हैं परन्तु धन के अभाव में स्वयं बन्चित रह जाती हैं। हमको सात वर्ष पूर्व श्री राधे रानी जी ने प्रेरित किया और तब से अभी तक हमसे श्री जी निरन्तर सेवा ले रही हैं।इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अवधेश अवस्थी , कोषाध्यक्ष अजय बंसल, शिवानन्द गिरि, अंकित अग्रवाल, सुजाता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।