10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। उद्यमिता विकास संस्थान उ.प्र. लखनऊ उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के सहयोग से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सहारनपुर द्वारा चलाये जा रहे 30 अक्टूबर 2023 से 8 नवम्बर तक विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी महत्वपूर्ण योजना है। 

सरकार हर वर्ग के व्यक्ति के जिसमें छोटे कारीगर कामगार सम्मिलित है निःशुल्क टूलकीट, प्रमाण पत्र देकर कुशल कारीगर बनाने के लिए 10 दिन का प्रशिक्षण टैक्निकल टेªनर  से प्रशिक्षण दिलाकर कौशल से कुशलता को और बढाने का काम कर रहे हैं। 

आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कौशल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि योजना का लाभ लेकर सफल उद्यमी बने व समाज को मजबूत बनाने का ककसर पर मनोज, शुभम मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। सह संयोजक अर्चना कश्यन ने कुशलतापूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर गौरव, दीक्षा साहू, दीपा साहू, लक्ष्मण सिंह, तोमन कुमार, यशवन्त सिंह, गौरव वमा, रितु यादव, ऋषि, रूपा, सीमा, ताप्ती, नैन्सी, संजय, विमल, सतीश शब्बों, अंकित, शब्बों आदि मौजूद रहे।