साहित्यकार डॉ0 जमील अहमद जमील के निधन पर साहित्यकारों में शोक की लहर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। रामपुर मनिहारान में प्रसिद्ध नामवर कलमकार और वरिष्ठ समाजसेवी/चिकत्सक डॉ0 जमील अहमद जमील का देर रात बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। वह 74 वर्ष के थे। निधन की खबर मिलते ही गणमान्य लोगो ने उन्के निवास पर पोहच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। 

इस अवसर पर दानिश सिद्दीकी महासचिव उर्दू तालिमी बोर्ड ने स्वर्ग. डॉ0 जमील अहमद जमील के निवास रामपुर मनिहारान पर शोक सभा कर उनके विचारों की सराहना करते हुए कहा की डॉ0 जमील वरिष्ठ समाजसेवी/चिकत्सक के साथ बहुत अच्छे शायर भी थे अदब की महफ़िलो,उर्दू के सेमीनारों में खास योगदान रहता था। 

डॉ0 जमील को कुछ समय पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम में सुपर आईकॉन अवार्ड से सम्मानित भी हुए थे, डॉ0 जमील ने लिखी गयी एक रचना के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह द्वारा 1983 में भी अवार्ड देकर सम्मानित किया था, डॉ0 जमील के पुत्र ज़हूर अहमद ज़हूर भी सरकारी शिक्षक के साथ अपने पिता की विरास्त को बा खूबी अंजाम दे रहे। 

अंत में उर्दू तालिमी बोर्ड व शहर की दीनी,अदबी व समाजी संस्थाओ ने डॉ0 जमील को खि़राजे अक़ीदत पेश कर उनके लिए दुआएं मगफिरत की। इस दौरान ख़्वाजा सलमान,नवेद उल हक़ सिद्दीकी,अरशद रेहमानी,अतिक उरर्हमान,राफे सिद्दीकी,खुर्रम सुल्तान आदि मौजूद रहे।