हर घर जल’योजनांतर्गत बेरुआरबारी ब्लॉक परिसर में जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो / बांसडीह (बलिया) : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामी गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश  के द्वारा जल जीवन मिशन ’हर घर जल’योजनांतर्गत ब्लॉक परिसर में जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। राज्य प्रशिक्षक अनिकेत वर्मा जी ने बताया कि विकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायत में सामाजिक मानचित्रण,बीडीओ शो, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल एव स्वच्छता समिति की बैठक, विद्यालयों में बच्चों के मध्य आर्ट प्रतियोगिता तथा स्वच्छता क्लब का गठन नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एफ एच टी सी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान बुधवार को खंडविकास अधिकारी  संजय कुमार व सहायक विकास अधिकारी पंचायत भरत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतो के लिए वाहनों को रवाना किया। इस दौरान उपस्थित लोगो से अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत में स्वच्छता व पेयजल के प्रति लोगों की सोच में परिवर्तन लाने के लिए काफी बेहद अच्छा है। इस प्रकार से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी गावो चलते रहेंगे l इस मौके पर मुख्य रूप से विकास खण्ड के सभी अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।