दिव्यांग बच्चों को सीतापुर सांसद महमूदाबाद विधायक द्वारा किया गया सम्मानित, बच्चों में दिखाई पड़ी खुशी

 

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु निशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। और संविलयित विद्यालय गोडै़चा विकास क्षेत्र महमूदाबाद में किया गया।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती आशा मौर्या महमूदाबाद रहीं। बीआरसी क्षेत्र के संविलयित विद्यालय गोडै़चा में दिन बुधवार को उक्त दोनों अतिथियों के कर कमलों के द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपकरण देकर तथा गले में माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सांसद राजेश वर्मा एवं विधायिका श्रीमती आशा मौर्या उक्त विद्यालय प्रांगण में पहुंचे तो सभी ने दोनों का सम्मान करते हुए अभिवादन किया। 

तत्पश्चात सांसद व विधायिका के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के सामने रखे दीपक को प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मंच पर पहुंचे। दोनों अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में उदय मणि पटेल खण्ड  शिक्षाधिकारी महमूदाबाद के द्वारा अतिथियों का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट किए। उसके बाद विधायिका आशा मौर्या एवं सांसद राजेश वर्मा ने मंच साझा करते हुए अपने भाषण में सभी को बधाई एवं धन्यवाद दिया।