युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
कुरू क्षेत्र की रण भेड़ी अब बजने को तैयार
पार्थ करो तैयार हे गोविंद हां पार्थ करो तैयार...
निज स्वार्थ में जनता डूबी और निज स्वार्थ में सरकार
निरीह और बेबस जनता जाकर करे कहां गुहार
सबने बंधा आंखो पर पट्टी सुनने को न कोई तैयार
आगे बस अंधकार की छाया डूब रहा आधार
पार्थ करो तैयार हे गोविंद हां पार्थ करो तैयार...
पुत्र मोह हावी है उसपर गद्दी से है प्यार
नए नए हथकंडों से भ्रमित कर रहा संसार
झूठ पुलिंदा बांध बांध कर ठगने को तैयार
जनता उसके कुकुर भोंक को बेबस सुनने को तैयार
पार्थ करो तैयार हे गोविंद हां पार्थ करो तैयार...
भीष्म बंधे हैं भीष्म प्रतिज्ञा बंधे पड़े है उनके हाथ
ज्ञान पिटारा बगल किए विदुर खड़े कोने चुप चाप
सूर्य पुत्र भी दबे पड़े हैं दुर्योधन के किए उपकार
धृतराष्ट्र के अंदर बैठा सत्ता का बस प्यार
पार्थ करो तैयार हे गोविंद हां पार्थ करो तैयार...
चक्रव्यू की हो रही तैयारी कुटिलों की है कुलिल चाल
अभिमन्यु के वध का बस रचा जा रहा है जाल
मत फसना उस धूर्त जयद्रथ के बहकावे में आप
जरूरी हो तो जरूर पकड़ना आज सुदर्शन अपने हाथ
विफल करना हर घात को बस इसको रखना केवल याद
पार्थ करो तैयार हे गोविंद हां पार्थ करो तैयार...
श्री कमलेश झा नगरपारा भागलपुर