युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। आज दिनांक 01 अक्टूबर 23 दिन रविवार को जनपद के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में "एक तारीख एक दिन एक साथ" थीम के अंतर्गत जहां नारी शक्ति संस्थान द्वारा हरबंशपुर, पुरानी कोतवाली असिफगंज, के पास सफाई अभियान चलाया गया साफ़ सफाई एवम स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया गया साथ ही पालीथिन मुक्त भारत के लिए कपड़े से निर्मित झोला वितरित कर आमलोगों को जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर नारी शक्ति संस्था सचिव डॉo पूनम तिवारी, रिंकी प्रशांत, अंशु अस्थाना, आभा अग्रवाल, नीलम श्रीवास्तव, ममता शर्मा आदि नारी शक्तियां उपस्थित रहीं। तो वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश सचिव पंडित विशाल उपाध्याय व सहयोगियों पंडित आनंद शुक्ला, पंडित शुभम उपाध्याय द्वारा जनपद के पौराणिक स्थल चंद्रमा ऋषि आश्रम स्थित सिलनी नदी तट पर साफ़ सफ़ाई कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारी विशाल उपाध्याय ने बातचीत के दौरान बताया कि उनका संगठन देश जनहित के कार्यों को वरीयता के क्रम में इस तरह के अभियान का सदैव हिस्सा रहता है आज उसी कड़ी में हम स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई कर रहे है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है की अगर हम अपने आस पास सफाई रखते है। तो स्वच्छता पखवाड़ा अभियान पूर्णतः सफ़ल होगा। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद में रेलवे के अधिकारी कर्मचारीगण, स्काउटगाईड सहित विभिन्न संगठनों ने स्वच्छता पखवाड़ा पर साफ सफ़ाई कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा व सफाई की सपथ ली इस अवसर पर जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।