हत्या के प्रयास व गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार।
आजमगढ़। दिनांक 25/10/2023 को उ0नि0 जाफर खांन व उ0नि0 अभिषेक यादव मय हमराह द्वारा खुर्द कोडरा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त रविन्द्र यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी रसूलपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 30 वर्ष को 01 पिस्टल 7.65 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 7.65 बोर व 01 मोटरसाइकिल (चोरी की) व 170 रूपया के साथ समय करीब 21:10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 698/23 धारा 3/25-A Act व 411,413,467,468,471 भादवि0 बनाम रविन्द्र यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी रसूलपुर थाना घोसी जनपद मऊ पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव द्वारा सम्पादित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।