नवरात्रि के त्यौहार पर खाद्य विभाग की छापेमारी लिए गए नमूने

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अमेठी। अभिहित अधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि खाद्या सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद मे नवरात्रि और दशहरे के दृष्टिगत छापामारी अभियान चल रहा है जिसके चलते जनपद के विभिन्न बाजारो मे छापा मारकर मुख्य खाद्या सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिनहा के नेतृत्व मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मुसाफिरखाना, जायस, ओदारी, गौरीगंज बाजार मे किराना की दुकानो के निरीक्षण किये तथा खाद्या तेल, किशमिश्, मखाना, सिंघाड़े का आटा और साबूदाना के नमूने जाॅच हेतु लिए है नमूनो की जाॅच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला से कराई जाएगी, जिसकी जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।