नालियों और पार्क की शिकायत मिलते ही करायी गयी सफाई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

- जन सुनवाई में आयी 15 शिकायतों में से 3 का किया गया तत्काल निस्तारण

सहारनपुर। नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान 15 शिकायतें आयी जिन पर सुनवाई करते हुए तीन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया गया। बाकि शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

वार्ड नंबर चार ग्रीन पार्क कॉलोनी के राकेश सिंघल ने पार्क में नालियों का निर्माण व स्ट्रीट लाइट लगवाने के अलावा पार्क की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्र के सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर पार्क की सफाई करा दी गयी। स्ट्रीट लाइट के सम्बंध में शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया कि वर्तमान में स्ट्रीट लाइट ईईएसएल कंपनी द्वारा लगायी जा रही है। 

कंपनी के इंजीनियर इंचार्ज ने अवगत कराया है कि अभी लाइट स्टॉक में नहीं है आपूर्ति होने पर उक्त स्थल पर लाइट लगवा दी जायेगी। जबकि नालियों के निर्माण के सम्बंध में अवर अभियंता को स्थल निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

वार्ड 6 हलालपुर के मांगेराम द्वारा हलालपुर में तथा वार्ड 22 मातागढ़ के रमेशचंद सैनी ने मातागढ़ में नालियों की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर दोनों स्थानों पर क्षेत्र के सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर नालियों की सफाई करा दी गयी। 

वार्ड 2 शिवविहार कॉलोनी के यशपाल सिंह ने कॉलोनी में नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने तथा वार्ड 16 नवीननगर के रवि पुण्डीर ने भी कॉलोनी की नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाने तथा वार्ड 2 पिंजौरा के विक्रम सिंह ने पिंजौरा में अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की। जिस पर अपर नगरायुक्त ने तीनों मामलों में प्रवर्तनदल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा रामविहार कॉलोनी की नीलम पंवार ने कॉलोनी में 60 मीटर चैड़ी सड़क बनवाने, प्रदीप विहार के संजय कुमार ने प्रदीप विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण कराने, सनसिटी ग्रांड के मनोज कुमार ने कॉलोनी में नई पाइप लाइन डलवाने, सर्राफा बाजार के संुदरलाल ने दुकान का बिल सही कराने, जेल चुंगी की माया देवी ने मकान के सामने अवैध रुप से बनाये गए शौचालय को बंद कराने की शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिए जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

 जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, जीएम जलकल राधेश्याम, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।