युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट | विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा हेल्थ और न्यूट्रीशियन सपोर्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत बच्चों के पोषण में माताओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन चन्द्रामारा और देशराज का पुरवा गांव में डाबर इंडिया के सहयोग से किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० प्रभाकर सिंह ने प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों में नित नई बीमारियों से बचने के लिए हमे अपने बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना होगा जिससे उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे। बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र और स्कूल प्रतिदिन भेजे जिससे बच्चे वहां पर मिलने वाले पौष्टिक आहार को प्राप्त कर सके और घर में भी माताएं अपने स्वास्थ्य के साथ साथ बच्चों के खान-पान में ध्यान दें संतुलित भोजन करें जिससे स्वस्थ होगें और उनका पढ़ने लिखने में मन लगेगा तथा परिवार खुशहाल रहेगा।
कार्यक्रम समन्वयक लवलेश सिंह ने बताया कि बच्चों के पोषण में माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है माता स्वस्थ होगी तो बच्चे भी स्वस्थ होगें। उन्होंने बताया कि संस्थान मगरहाई, तेंदुवामाफी, गढ़ीखुर्द, बहिलपुरवा विद्यालय आदि गांवों में किशोरियों और महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी गयी है। इन सभी गांवों में संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमटेड के सहयोग लगभग 3200 लोगों को शहद और फ्रूट जूस वितरित किया गया।
आदित्य मिश्रा ने कहा कि गाँव मे सभी लोगा पोषण वाटिका लगाकर अपने खर्च को कम करते हुए जहर मुक्त और स्वच्छ सब्जी घर में प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में केशन सिंह, अनन्त, उमादत्त मिश्र ने भी अपने विचार रखे लवकुश सिंह, सज्जन कुमार सहित सैकड़ों बच्चें एवं महिलाए उपस्थित रही।