जांच के नाम पर हो रही हिला हवाली से ग्रामीणों में आक्रोश

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

जे ई को बचाने में जुटे है जांच आधिकारी

जहानागंज आजमगढ़ : मुस्तफाबाद हरिजन बस्ती में केबल बदलने के नाम पर जे ई द्वारा तीस हजार रुपए मांगने का मामला अब धीरे-धीरे एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है। ग्रामीणों ने जांच कर रहे अधिकारियों पर आरोप लगाया की जांच के नाम पर हिला हवाली करके कुछ लोग जे ई को बचाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु  एक सप्ताह के भीतर यदि उचित फैसला नहीं लिया गया तो हम ग्रामीण पुनः धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

गौरतलब हो की मुस्तफाबाद हरिजन बस्ती में एक महीने तक गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित थी । जला ट्रांसफार्मर बदलने के बाद भी विद्युत बहाल नहीं हो सकी थी जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सात सितंबर को विद्युत उपकेंद्र का घेराव करके आक्रोश व्यक्त किया था। जिसे एस डी ओ राजीव रंजन द्वारा गंभीरता से लेते हुए आनन फानन में दूसरे ही दिन गांव में विद्युत बहाली करा दी गई ।

ग्रामीणों ने लिखित आरोप लगाया था की जे ई अमन वर्मा द्वारा जली केबल को बदलने के लिए 30000 की मांग की गई थी जिसके विरुद्ध ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर जनपद के बड़े अधिकारियों के यहां जे ई के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था ।जिसे गंभीरता से लेते हुए विद्युत वितरण विभाग के मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता अतुल सिंह को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। ए सी द्वारा अधिशाषी अभियंता को जांच कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट के लिए निर्देश दिया गया परन्तु एक माह से अधिक की अवधि के बीतने के बाद भी अभी तक जांच नहीं सौंपी गई। 

इसके संबंध में मंगलवार को ए सी से पुछने पर उन्होंने बताया की जांच रिपोर्ट के लिए पुनः रिमाइंडर दिया गया है लेकिन अधिकारियों द्वारा लगातार दिया जा रहा है आश्वाशन ग्रामीणों के गले नहीं उतर रहा है क्योंकि त्वरित कार्यवाही की बात कहने वाले अधिकारी एक माह बीत जाने के बाद अभी भी जांच के नाम का बहाना बना रहे हैं इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश पुनः बढ़ने लगा है। लोगों ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो हम ग्रामीण सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे इसके सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

मुस्तफाबाद निवासी उमाशंकर गौतम चंद्रदेव राम लोटन पतिराम राजेंद्र प्रसाद रामरतन नंदलाल कृष्ण फूलचंद सहित तमाम ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की जे ई के व्यवहार से सभी उपभोक्ता त्रस्त हैं इनके विरुद्ध जो भी शिकायत करता है यह उसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की धमकी देते हैं और सब की आवाज को दबाकर मनमानी करने का प्रयास करते हैं ।