सहकारिता को मजबूत करना हमारा लक्ष्य : योगेन्द्र प्रताप सिंह

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो चीफ - अंकित राय 

बी• पैक्स ने लक्ष्य का 104 प्रतिशत पूरा कर 53 हजार 718 नये सदस्य बनाए 

सहकारी समितियों में मिलेंगी दवाएं, खुलेंगे पेट्रोल पंप व एलपीजी केंद्र

सुल्तानपुर। किसानों व आम लोगों के लिए सहकारी समितियां समृद्धि व आशा का केन्द्र बनेगी।भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। सहकारिता की भी खोई हुई पहचान वापस लाई जाएगी।आमजनों का विश्वास बढ़े और सहकारिता से जोड़ा जाए इसके लिए तन्मयता व ईमानदारी से काम किया जाएगा। यह बातें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने सहकारी बैंक परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। सहकारिता विभाग द्वारा 1 सितंबर 30 सितम्बर तक चलाई गई। 

बी• पैक्स सदस्यता महा अभियान के समापन के बाद आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सहकारी बैंक के सभापति योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जिले ने बी•पैक्स की सदस्यता के लक्ष्य को पूरा कर लिया है।उन्होंने कहा जिले में सहकारिता को मजबूत व बहु उपयोगी बनाना हमारा लक्ष्य होगा। आंदोलन बनाकर काम करेंगे।बैंक के पास संसाधन की कमी नहीं है।

उन्होंने बताया सुल्तानपुर में 115 समितियों में प्रति समिति 280 एवं कुल 32200 सदस्य बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष 33318 नए सदस्य और अमेठी में 70 समितियां में लक्ष्य 19600 के सापेक्ष 20400 नए सदस्य बनाए गए हैं जो लक्ष्य का 104 प्रतिशत है।इस 30 दिन के अभियान में कुल 53718 सदस्य बनाते हुए एक करोड़ 24 लाख 78 हजार 

549 रुपए शेयर पूंजी के रूप में प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया जिले के कुल 14 ब्लॉकों में कादीपुर तथा कादीपुर ब्लाक अंतर्गत लक्ष्मणपुर समिति ने 632 सदस्य बनाकर जनपद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

उन्होंने आगे कहा चरणबद्ध तरीके से खातेदारों का पैसा वापस किया जाएगा। 

उसमें शादी विवाह व बीमारी को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया बैंक में कुल 1लाख 13 हजार खातेदार हैं। 2016 से अब तक लगभग 10 हजार नये खातेदार जोड़े गए है। 2022 -23 में 4 करोड़ का ॠण किसानों को दिया गया और 100% वसूली भी कर ली गई है। बी•पैक्स सदस्यों को 3 लाख तक का केसीसी ॠण खेती बारी व मत्स्य पालन के लिए मात्र 3 प्रतिशत व्याज दर पर दिया जायेगा।

बी• पैक्स के जमीनों पर शापिंग काम्लेक्स, जन सुविधा केन्द्र व चयनित बी पैक्सों में जन औषधि केन्द्र एलपीजी केन्द्र एवं पेट्रोल पम्प की सुविधा अनुमन्य कराई जाएगी। जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिरिन्द ने भी सहकारिता के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया सभी समितियां को कंप्यूटराइज कराया जाएगा अभी 30 समितियों में कंप्यूटराइजेशन का काम चल रहा है। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी मौजूद रहे।