युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर वैकल्पिक ऊर्जा, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, दुग्ध विकास, कृषि, दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण, जल निगम, पंचायती राज, लोक निर्माण, श्रम, उद्योग, समाज कल्याण इत्यादि विभागों के प्रगति की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस के विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भो का नियमित रूप से अवलोकन कर गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करायें कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। संदर्भो के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। संदर्भो का निस्तारण इस प्रकार किया जाय जिससे फरियादी पूरी तरह से संतुष्ट हो सके।
डीएम ने कहा कि संदर्भो के असंतोष निस्तारण से जिले की रैकिंग प्रभावित होती है इसलिए गुणवत्तापरक निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय सम्ब्न्धित अधिकारी फरियादी से स्वयं बात कर निस्तारण की कार्रवाई से अवगत कराते हुए फरियादी को संतुष्ट करें। जिससे आईजीआरएस संदर्भो के निस्तारण में जनपद को अच्छी रैंक प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री हेल्प लाइन से प्राप्त संदर्भो के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय इससे अच्छी रैकिंग प्राप्त होगी।
डीएम ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि जिस विभाग की रैकिंग संतोषजनक नहीं पायी जायेगी सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शासन को अवगत कराया जायेगा। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस बात के लिए ताकीद करें कि आईजीआरएस के संदर्भो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी संजय शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर डॉ. पूजा यादव, नानपारा अजित परेस, पयागपुर दिनेश कुमार, कैसरगंज पंकज दीक्षित, पीडी डीआरडीए राज कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीएसटीओ अर्चना सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।