खराब व जर्जर सड़क पर स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को निकलने में समस्या, सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद ग्रामीण इलाके में अभी भी कुछ सड़कों की हालत खराब ही पड़ी है। सिरौली चौराहे से दरियापुर जाने वाले संपर्क मार्ग पर सिरौली चौराहे से पवन ईट भट्ठा तक सड़क की मरम्मत करा दी गई। और फिर उसके आगे पवन ईट भट्ठा के पास से सदरावां गांव मोड़ व दरियापुर इटैला को जाने वाली मोड़ तक वैसे ही खराब जर्जर सड़क पड़ी हुई है। और इस खराब व जर्जर सड़क की मरम्मत ही नहीं की गई। 

जिससे स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को इस खराब सड़क पर निकलने में काफी ज्यादा समस्या हो रही है। और वहीं स्कूली बच्चों समेत राहगीर सुरेंद्र , धर्मेंद्र , सूरज , मनोज , सौरभ , नितिन आदि कई अन्य लोगों ने सम्बन्धित उच्च अधिकारियों से उक्त खराब पड़ी सड़क की भी मरम्मत कराए जाने की मांग कर रहें है। और वहीं पर मौजूद नितिन ने बताया कि सिरौली चौराहे से ब्रह्मदेव बाबा देव स्थान तक सड़क सही है।

 और उसके आगे सदरावां गांव , दरियापुर इटैला को जाने वाली मोड़ तक यही सड़क खराब है। जिससे मरम्मत कराकर सड़क बनवाए जाने की जरूरत है। क्योंकि अभी ठंडी का मौसम आने वाला है और कोहरा भी पड़ने लगेगा। जिससे इस खराब सड़क पर स्कूली बच्चों को निकलने में ज्यादा समस्या होने की संभावना बनी है।