युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ट्रेविस हेड ने 59 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया. ट्रेविस हेड वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हेड 109 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में ट्रेविस हेड ने 67 गेंद पर 109 रन की पारी खेली, अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाने में सफलता हासिल की.
बता दें कि वर्ल्ड कप के शुरूआत में चोटिल होने के कारण हेड टीम से बाहर थे. लेकिन फिट होकर हेड ने टीम में वापसी की और अपने पहले ही वर्ल्ड कप के मैच में 109 रन बनाकर इतिहास रच दिया. ट्रेविस हेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम हैं. मैक्सवेल ने 40 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था.
ट्रेविस हेड को फिलिप्स ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. मैच में वॉर्नर के साथ मिलकर हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी थी. वॉर्नर 81 रन बनाकर फिलिप्स का ही शिकार बने थे. बता दें कि वॉर्नर ने अपनी पारी में 65 गेंद का सामना किया था. डेविड ने अपनी 81 रन की पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाने में सफल रहे थे.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो कीवी कप्तान के लिए गलत साबित हुआ. वॉर्नर और हेड ने पहले ओवर से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में 175 रन बना लिए थे.