बैंक ने 125 वर्ष का कार्यकाल किया पूरा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बैंक के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा ने पत्रकारों को जानकारी दी की माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय सहकारिता मंत्री जी द्वारा 01 सितम्बर 2023 को वी-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2023 का सुभारम्भ किया गया था। 

जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में सदस्यता अभियान दिनांक 01.09.2023 से 30.09.2023 तक चलाया गया जिसमे जनपद फतेहपुर को 31640 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष 31700 सदस्य बनायें गए है सदस्यों को कई तरह की सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा इसमें 13 प्रतिशत ब्याज पर के.सी.सी. फसली ऋण के.सी.सी. पशुपालन ऋण, के.सी.सी. मत्स्य पालन ऋण, साथ ही ऽखाद, बीज, कीटनाशी दवाएं आदि की सुविधाएं भी होंगी।

बैंक ने 125 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं वर्तमान में बैंक के.सी.सी. ऋण, वेतनभोगी ऋण वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण आदि की सुविधा प्रदान कर रहा है शीघ्र ही बैंक द्वारा बेसिक शिक्षा वेतनभोगी समिति के माध्यम से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

यह भी बताया कि केंद्र में सहकारिता विभाग के गठन के उपरांत अपना अस्तित्व खो चुकी समितियों के जीर्णाेधार का कार्य शुरू हो चुका है अब ये समितियाँ बहुद्देशीय ग्रामीण प्रारंभित समिति (बी-पैक्स) के नाम से जानी जाएँगी एवं व्यवसाय हेतु स्वतंत्र होंगी। 

केंद्र सरकार द्वारा समितियों के माध्यम से रियायती दरों पर के.सी.सी. ऋण, गुणवत्ता युक्त उर्वरक एवं बीज, जेनेरिक दवाएं, जन सेवा केंद्र, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी आदि का लाभ दिए जाने की पहल की जा रही है एवं केंद्र सरकार द्वारा देश की समस्त सहकारी समितियों (बी-पैक्स ) का कम्पूटराइजेशन किये जाने का कार्य भी किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद कि प्रथम चरण में 16 समितियां चयनित हैं एवं द्वितीय चरण हेतु 21 समितियों का चयन प्रक्रियाधीन है।