Ind vs Pak: कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से 5 विकेट चटकाए, पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छुड़ाए छक्के

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजों के दम पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और बाद में कुलदीप यादव की गेंदबाजी से पाकिस्तान को 128 रन पर ऑल आउट किया। इसके चलते टीम ने 228 रन जी बड़ी जीत हासिल की। भारत की ओर से कुलदीप यादव हीरो रहे, लेकिन भारतीय स्पिनर ने अनोखा कारनामा किया। उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार 5 विकेट चटकाने का काम किया। कुलदीप ने अपनी फिरकी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए।

कुलदीप ने आज श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे किए और वे ये मुकाम हासिल करने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर बन गए हैं। कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पांच विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं।

कुलदीप ने पाकिस्तान को 25 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए, जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है और इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने कोच्चि में 2005 में 50 रन देकर पाकिस्तान के पांच विकेट अपने नाम किए थे, जिसे कुलदीप ने अब सबसे कम रन देकर अपने नाम कर लिया है।

अब कुलदीप अरशद अयूब के रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे, जिनके नाम 1988 एशिया कप में पाकिस्तान को सबसे कम 21 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। कुलदीप ने एशिया कप में भारतीय गेंदबाज द्वारा पांच विकेट लेने के 35 साल के रिकॉर्ड को आज तोड़ा है।