इस साल पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान गांवों का तोहफा देगा देश

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली  : इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरा देश उन्हें आयुष्मान गांव के रूप में तोहफा देगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी स्वास्थ्य क्षेत्र को न सिर्फ राष्ट्र, बल्कि वैश्विक स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे में देश की जिम्मेदारी भी बनती है कि उन्हें कुछ तोहफा दिया जाए इसलिए आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच देश भर में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा, जिसे ‘आयुष्मान भव’का नाम दिया गया है। बुधवार को इसका वर्चुअल शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़े में पांच तरह के स्वास्थ्य अभियान चलाए जाएंगे। पहला अभियान आयुष्मान गांव है, जिसके तहत जगह जगह आयुष्मान मेला, आयुष्मान आपके द्वार और आयुष्मान सभा आयोजित होंगी।